हुगली, 04 नवंबर(डेस्क): हुगली जिले के मानकुंडू में मेंटल हॉस्पिटल का नवनिर्मित तीन मंजिला भवन का उद्घाटन मंत्री इंद्रनील सेन के हाथों शनिवार को हुआ। इस अवसर पर हुगली की जिलाधिकारी मुक्ता आर्य, चंदननगर के पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर अमित पी जावालगी, चंदननगर के एसडीओ, भद्रेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन प्रलय चक्रवर्ती, वाइस चेयरमैन फिरोज खान चेयरमैन इन काउंसिल प्रकाश गोस्वामी, पार्षद राजू तांती, चंदननगर नगर निगम के मेयर राम चक्रवर्ती, डिप्टी मेयर मुन्ना अग्रवाल, समाजसेवी विजय गुहा मल्लिक सहित कई अन्य उपस्थित थे।
मंत्री ने इस अवसर पर मेंटल हॉस्पिटल के नवनिर्मित भवन का नाम आनंद आश्रम रखने का सुझाव दिया। उल्लेखनीय है कि नवनिर्मित भवन का निर्माण एक करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से हुआ है। इसमें कुल 75 बेड होगा। इस नए भवन कोल्के निर्माण में मंत्री ने ₹40 लाख का योगदान दिया है। मंत्री इंद्रनील सेन ने कहा अस्पताल में दाखिल लोगों के लिए मनोरंजन की व्यवस्था की जाएगी। हर तरह के संगीत शिक्षक की व्यवस्था भी वह करेंगे।