
नई दिल्ली, 28 दिसंबर: दिल्ली में राजपथ पर उद्योग भवन के पास करीब साढ़े 300 साल पुरानी सुनहरी बाद मस्जिद को हटाने के प्लान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इसके विरोध में अब रजा एकेडमी भी उतर आई है। उधर जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने सुनहरी बाग मस्जिद के संभावित डिमोलिशन पर आपत्ति जताते हुए इस मामले में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को खत लिखा है। उनका कहना है कि ये सिर्फ मस्जिद नहीं, बल्कि ये हमारी तहजीब और विरासत की गवाह है।

सुनहरी मस्जिद मामले में रजा एकेडमी का कहना है कि इस मस्जिद को ऐतिहासिक दर्जा प्राप्त है, लेकिन उससे छेड़छाड़ की जा रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रजा एकेडमी ने आरोप लगाया है कि चुनाव में फायदा उठाने के लिए देश में अराजकता फैलाने की कोशिश हो रही है. ऐसे में इस मामले में न्यायिक जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए। उपरोक्त मामले को देखते हुए जमाअत-ए-इस्लामी हिंद ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
