हुगली, 7 अगस्त: ग्रामीण पुलिस के अंतर्गत चंडीतला थाने की पुलिस ने मोशाट के चित्रा ज्वेलर्स में हुए चोरी के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में बंगाल के अलग-अलग जिलों से चार महिला आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन चारों आरोपितों पर हुगली जिले और हुगली जिले के बाहर के कई थानों में चोरी के मामले दर्ज हैं।

आभूषण की दुकान के सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद इसमें से दो की पहचान की गई। बाद में उनकी निशानदेही पर अन्य दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में बुधवार अपराह्न हुगली जिले के ग्रामीण पुलिस के डीएसपी तमाल सरकार ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये एक गैंग है। कुछ दिन पहले आभूषण की दुकान में चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगाल कर दो महिला आरोपितों की पहचान की और उन्हें धर दबोचा। उनकी निशानदेही पर अन्य दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
