Read Time:1 Minute, 14 Second
हुगली, 10 जनवरी: हुगली जिला ग्रामीण पुलिस के अंतर्गत Mogra थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डकैती की योजना बना रहे(planning for Dacoity)पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें: बैंडेल में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन वैट में आग लगी आग

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपितों के नाम रंजीत सिंह (26), राहुल कर्मकार (26), महंतों साव (31), सुमन मालिक (30) और सोमनाथ कर्मकार (45) हैं। इन्हें देर रात को मोगरा थाना के चपारुई इलाके से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपितों के पास से पास से दो भुजाली,तीन लोहे की रॉड, साइकिल की चैन और एक शाबल बरामद किया। ये सभी मोगरा थाना इलाके के निवासी हैं। आरोपितों पर पहले पहले से भी कई मामले दर्ज हैं और जैल भी जा चुके हैं।