डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 23 नवंबर, 2023 को श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा का दौरे पर होंगे। मोदी वहाँ जाने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे। मोदी वहाँ करीब तीन घंटे रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी वहाँ प्रधानमंत्री की आगवानी करेंगे।

दरअसल ये माना जा रहा है कि अयोध्या और काशी के बाद पीएम का फोकस अब मथुरा पर है। उनके दौरे से पहले वहाँ बुधवार को एसपीजी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके लिए वहाँ पुलिस और पीएसी के 4 हजार जवानों की तैनाती की गई।

पीएम का ये दौरा वहाँ ऐसे वक्त में हो रहा है जब यूपी की योगी आदित्यनाथ वाली बाँके बिहारी मंदिर के कॉरिडोर निर्माण को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को हरी झंडी दिखाई है। इस आदेश के बाद अब इस कॉरिडोर की राह में आने वाले अतिक्रमण को हटाने का रास्ता साफ़ हो गया है।
पीएम के मथुरा दौरे से पहले उनके स्वागत के लिए मथुरा के चौराहों को लाइटिंग और फूलों से सजाया गया है। नगर निगम धूल और प्रदूषण से बचाव के लिए सड़कों की धुलाई के साथ पानी की बौछारें कर रहा। मथुरा में सड़क किनारे पेंटिंग भी कीगई है।
