हुगली, 01 मार्च: संदेशखाली की घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने आरामबाग की जनसभा से ममता सरकार पर जमके हमला बोला। गत दस वर्षों में केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनवाने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा, ”देश की इन उपलब्धियों के बीच बंगाल की स्थिति भी आज पूरा देश देख रहा है। मां, माटी, मानुष का ढोल पीटने वाली TMC ने संदेशखाली की बहनों के साथ जो किया है, वो देखकर पूरा देश दुखी है, आक्रोशित है। मुझे यकीन है कि आज पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में जो कुछ हो रहा है उसे देखकर राजा राम मोहन राय की आत्मा अत्यंत दुखी होगी।”

मोदी ने आगे कहा, ”टीएमसी के नेता ने संदेशखाली में बहनों-बेटियों के साथ दुस्साहस की सारी हदें पार कर दीं। जब संदेशखाली की बहनों ने अपनी आवाज बुलंद की, ममता दीदी से मदद मांगी, तो बदले में बंगाल सरकार ने टीएमसी नेता को बचाने के लिए पूरी शक्ति लगा दी। लेकिन बीजेपी के दबाव में आखिरकार कल बंगाल पुलिस को उस आरोपी को गिरफ्तार करना पड़ा।”

”वह टीएमसी नेता करीब 2 महीने तक फरार रहा। कोई तो होगा न, जो उनको बचाता होगा! क्या आप ऐसी पार्टी को माफ कर देंगे, क्या आप टीएमसी को माफ कर देंगे? हर चोट का जवाब वोट से देना है!”

मोदी ने आगे कहा, ”कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लिए भ्रष्टाचारियों, परिवारवादियों और तुष्टिकरण करने वालों का साथ देना…यही एक काम बचा है, यही उनके लिए सबसे बड़ा काम है। टीएमसी ने बंगाल में अपराध और भ्रष्टाचार का एक नया मॉडल पैदा कर दिया है।”
