
हुगली, 05 दिसंबर(डेस्क): चोर होने के संदेह में हुगली जिले के चंदननगर में मंगलवार को एक युवक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस घटना में शामिल होने के संदेह में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक का नाम शेख नजरुल हुसैन था। वह चंदननगर के चालके पाड़ा इलाके का रहने वाला था। मंगलवार सुबह वह टूटा-फूटा सामान बेचने निकला था। तभी अचानक एक युवक ने चोर समझकर शेख नजरुल हुसैन पर हमला कर दिया। इसके बाद स्थानीय लोग एकत्र हो गए। नजरूल की जमकर पिटाई की गई। देखते ही देखते नजरूल वहीं गिर पड़ा। नजरूल को जब अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्वाभाविक रूप से इस घटना को लेकर चंदननगर में काफी उत्तेजना फैल गई है। चंदननगर थाने की पुलिस ने घटना में शामिल होने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम शानू चट्टोपाध्याय है। वह चंदननगर के नीचूपट्टी इलाके का रहने वाला है। चंदननगर थाने की पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस घटना में कोई और भी शामिल था या नहीं।
