हुगली, 07 नवंबर(डेस्क): हुगली जिले के वैद्यबाटी में नवमी की शाम लापता युवती का शव पंद्रह दिन बाद श्रीरामपुर दे स्ट्रीट के एक परित्यक्त घर से बरामद होने हुआ। श्रीरामपुर थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए श्रीरामपुर वॉल्स अस्पताल भेज दिया है। युवती के परिवार का दावा की उसकी मौत के पीछे भारी रहस्य छुपा हुआ है। उसका उजागर होना जरूरी है।
उल्लेखनीय है कि भद्रेश्वर थाना अंतर्गत के चांपदानी की एसएम रोड निवासी नीतू कुमारी (28) गत 23 अक्टूबर को दुर्गा पूजा के नवमी के दिन अपनी मां के साथ प्रतिमा दर्शन के लिए निकली थी। वैद्यबाटी रेल फाटक से अचानक ही वह लापता हो गयी थी। लड़की के परिवारवालों ने 26 अक्तूबर को भद्रेश्वर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पंद्रह दिन बाद उसका क्षत-विक्षत शव श्रीरामपुर में मिला।
टेक्सटाइल कॉलेज के पीछे श्रीरामपुर दे स्ट्रीट में झाड़ियों से घिरे एक परित्यक्त घर में शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शव के पास एक पर्स में युवती के आधार कार्ड का ज़ेरॉक्स था। इसे देखने के बाद युवती के परिवार को सूचित किया गया। परिजनों ने मंगलवार को शव की पहचान की।
चांपदानी नगर पालिका के वार्ड नंबर सात के पार्षद दरोगा राजभर ने कहा कि हो सकता है कि किसी ने रास्ता से युवती को किसी गलत इरादे से अगवा कर लिया हो। फिर श्रीरामपुर के निर्जन इलाके में उसकी हत्या कर दी हो। हम चाहते हैं कि पुलिस निष्पक्ष जांच करे और असली सच्चाई का पता लगाए। अगर कोई दोषी है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें।
युवती के बड़े भाई कृष्णा राय ने कहा कि उसकी बहन का लापता होने की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई थी। आज शव के पास से उसके बैग बरामद हुए है। बैग में उसके आधार कार्ड का जेरॉक्स था। उसी आधार पर शव मिलने सूचना भी पुलिस ने ही दी है। आज पोस्टमार्टम नहीं हुआ, बुधवार को मजिस्ट्रेट के उपस्थिति में पोस्टमार्टम होगा।