हुगली, 20 नवंबर(डेस्क): हुगली जिले में आरामबाग महकमा के अंतर्गत सालेपुर संतोष साधारण विद्यापीठ में गुटबाजी के कारण यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मिड डे मील नहीं मिल पा रहा है। स्कूल में मध्याह्न भोजन बंद होने से अभिभावकों से लेकर क्षेत्र के आम लोगों में आक्रोश है। आरोप है कि स्कूल में अक्सर मिड डे मील बंद रहता है। दरअसल, विद्यालय प्रधानाध्यापक एवम् प्रबंधन समिति के बीच चल रहे गुटबाजी का खामियाजा स्कूल के बच्चों को भुगतना पड़ रहा है।

विद्यालय के एक सूत्र के अनुसार विद्यालय के एक सहायक शिक्षक की छुट्टी से जुड़ा एक जटिल मसला अब तक नहीं सुलझा है। इस समस्या के समाधान के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य ने कोई भी पहल नहीं की। स्कूल में मध्याह्न भोजन बंद होने के संबंध में सहायक शिक्षक शिव शंकर दास ने कहा कि सच स्कूल में मध्याह्न भोजन बंद है। मुझे नहीं पता कि प्रधानाचार्य के साथ प्रबंधन की क्या समस्या हुई है। लेकिन मध्याह्न भोजन बंद रहने से विद्यार्थियों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासियों के मुताबिक, स्कूल में दो साल से अराजकता की स्थिति है। स्कूल में ऐसे शिक्षक हैं जो बिना स्कूल आए ही वेतन ले रहे हैं। लेकिन मध्याह्न भोजन लगभग हर दिन बंद रहता है। हालांकि, आरामबाग पंचायत समिति शिक्षा कर्माध्यक्ष ने कहा कि मैंने स्कूल की घटना के बारे में शिकायतें सुनी हैं। विद्यार्थियों का मध्याह्न भोजन किसी भी प्रकार से बंद नहीं किया जा सकता। इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जायेगी। हालांकि मामले पर स्कूल के प्रधानाचार्य की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी।
