Read Time:1 Minute, 22 Second
हुगली, 16 जनवरी: भोजपुरी सिंगर कल्पना पटवारी को देखने के लिए मंगलवार शाम रिषड़ा मेले में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। सोमवार को कल्पना ने भी अपने सुरीली गीतों से मौजूद लोगों का मन मोह लिया।

पब्लिक की डिमांड पर कल्पना पटवारी ने रिषड़ा मेले में एक के बाद एक कई जीत गए। कल्पना पटवारी ने मेले में आमंत्रित करने के लिए रिषड़ा नगर पालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, वाइस चेयरमैन जाहिद हसन खान एवं सभी पार्षदों का धन्यवाद किया। इस मौके पर पुलिस की व्यवस्था भी चक चौबंद दिखी। किसी भी विषम परिस्थिति को रोकने के लिए मेले में चप्पे चप्पे पर बड़ी संख्या में महिला पुलिस सहित पुलिस के जवान तैनात रहे।

उल्लेखनीय है कि गत सात जनवरी से शुरू हुआ 32वां रिषड़ा मेला 17 जनवरी अर्थात बुधवार शाम समाप्त हो जाएगा।

रिषड़ा मेला ऐसे समय में आयोजित होता है,जब माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परिक्षाएं नजदीक होती हैं। जिस तरह से ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग होता है, परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को असुविधा होती है। बेहतर होता मेला आयोजक इस असुविधा का ख्याल रखते।