उत्तर दिनाजपुर, 31 दिसंबर: उत्तर दिनाजपुर जिले में चोपड़ा थानांतर्गत दासपाड़ा के मुक्दुमगच इलाके में एक खेत में एक व्यक्ति का रक्त रंजित शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की शिनाख्त अबुल हुसैन(42) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को मस्जिद से नमाज पढ़कर घर लौटने पर एक पड़ोसी अबुल को बुलाने आया था। अबुल उसके साथ घर के बाहर निकले लेकिन फिर वापस नहीं लौटे। रविवार सुबह उसका रक्तरंजित शव घर से महज दो सौ मीटर दूर एक खेत में मिला।
मृतक के दामाद रेजाउल करीम ने कहा, ”पिछले चार दिनों से एक खेत के मालिकाना हक को लेकर अबुल का पड़ोसी से विवाद चल रहा था। शुक्रवार को अबुल ने जमीन के सारे कागजात निकाल कर पड़ोसी को दिखाए थे। उसके बाद उनकी हत्या हो गई।” इस घटना में शामिल लोगों की शीघ्र पहचान कर कड़ी सजा देने की मांग परिवार वालों ने की है।
