हुगली, 07 नवंबर(डेस्क): हालही में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद को ईमानदार बताते हुए कहा था कि उन्होंने किसी से एक पैसे की चाय तक नहीं पी है। लेकिन भाजपा नेता कार्यक्रमों में तृणमूल कांग्रेस, पार्टी के नेताओं एवम् पीसी-भाइपो(ममता-अभिषेक) को चोर बताकर नाते लगते रहे हैं और राजनीतिक बयानबाजियां होती रही हैं।
मंगलवार को श्रीरामपुर में भाजपा के बीडीओ कार्यालय में विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम में रैली करके जा रहे कार्यकर्ताओं को ‘चुरी कोरेछे ममता’ (ममता ने चोरी की है) का नारा लगाते हुए सुना गया। भाजपा कार्यकर्ता बीडीओ कार्यालय में जाने के दौरान ‘जेने गाछे जनता, चुरी कोरेछे ममता’ का नारा लगा रहे थे।
उल्लेखनीय है कि भाजपा के इस प्रकार के बेलगाम नारों को लेकर स्वयं मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस के नेता कई बार चेतावनी दे चुके हैं। मामले पर प्रतिक्रिया लेने के लिए श्रीरामपुर शहर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई। खबर लिखे जाने तक उनसे संपर्क नहीं हो पाया था।
बहरहाल, बीडीओ कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा पार्षद मनोज सिंह, जिला भाजपा नेता पप्पू सिंह सहित कई नेताओं ने अपने वक्तव्य रखे और तृणमूल कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार पर लगाए जा रहे आरोप को एक नाटक बताया।