उत्तर 24 परगना: उत्तर 24 परगना जिले के Khardah में cricket tournament के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस झड़प में एक पक्ष के युवकों ने बंदूक के बट से मारकर दूसरे पक्ष के एक युवक का सिर फोड़ दिया।
इसे भी पढ़ें: तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या
दरअसल, खड़दह नगरपालिका के वार्ड नंबर 15 के 26 शिव मंदिर इलाके में रविवार को cricket tournament चल रही थी। क्रिकेट के खेल को लेकर दो टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। आदित्य और गोविंदा की टीम ने कथित तौर पर विकास राजभर की टीम पर हमला किया। आरोप है कि सरेआम बंदूक की बट से विकास सिर पर वार किया गया। इस घटना में विकास गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल युवक को रविवार शाम सागर दत्ता अस्पताल ले जाया गया। खड़दह थाने की पुलिस ने मौके से एक वन शटर बंदूक बरामद किया है। घटना के बाद से आरोपित युवक फरार हैं। घटना को लेकर पूरे इलाके में काफी तनाव पैदा हो गया है।
