Read Time:1 Minute, 32 Second
हुगली, 14 जनवरी: रविवार को हुगली जिले के डानकुनी में आयोजित तृणमूल कांग्रेस की सभा से श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी ने भाजपा पर जम के हमला बोला।

तृणमूल सांसद ने मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 31 जनवरी से शुरू होकर नौ फरवरी तक चलने वाला सांसद का सत्र बंगाल भाजपा के सांसदों के लिए संसद का आखिरी सत्र होगा। इसके बाद बंगाल से कोई भी भाजपा सांसद संसद नहीं जा पाएगा। कल्याण बनर्जी ने आगे कहा कि भाजपा के पास ईडी सीबीआई सीआरपीएफ और कोर्ट है। लेकिन ममता बनर्जी बंगाल के लोगों के दिलों में हैं।
इसे भी पढ़ें: सिविल सर्विसेज की परीक्षा में पुनः हिन्दी, उर्दू और संताली को शामिल करने के कदम का स्वागत
रविवार को कल्याण बनर्जी ने इशारों ही इशारों में ये कह दिया कि बंगाल में भाजपा शून्य पर सिमट जाएगी। बहरहाल, स्थानीय भाजपा नेतृत्व ने कल्याण बनर्जी के इस बयान को मुंगेरी लाल के सपने करार दिया है।

[…] मानदंडों में विफल रहीं। इसे भी पढ़ें: संसद का आगामी सत्र होगा बंगाल भाजपा के… हर साल राज्य की सभी पंचायतों के […]