
हुगली, 26 अक्तूबर(डेस्क)। हुगली के दुर्गापूजा कार्निवल के मंच से श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी ने गुरुवार शाम भाजपा पर निशाना साधा। रामनवमी का जिक्र करते हुए तृणमूल सांसद ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा, काली पूजा, जगद्धात्री पूजा मनाई जाती है और कहीं कोई अशांति नहीं है। लेकिन रामनवमी क्यों होती है? क्योंकि यह जानबूझकर करवाई जाती है। श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी ने आगे कहा, ‘दुर्गापूजा अब बंगाल तक ही सीमित नहीं है। यह विदेशों में भी हो रही है। यूनेस्को ने इसे मान्यता दी है। मुख्यमंत्री की इच्छा पर, कोलकाता जैसे जिलों में कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है। कार्निवल में बंगाल की संस्कृति को उजागर किया जाता है और शरदोत्सव उत्सव में कई लोगों की जीविका भी चलती है।
कार्निवल का आधिकारिक उद्घाटन शाम 5:00 बजे जिला मुख्यालय चुंचूड़ा में हुआ। कर्बला मोड़ से शुरू होकर, कार्निवल विवेकानंद रोड, बकुलतला प्रतापपुर के माध्यम से गंगा के किनारे दक्षिण की ओर बढ़ रही थी।