हुगली, 24 जुलाई: हुगली जिले के चंदननगर थाना अंतर्गत ज्योति मोड इलाके में बुधवार को हुए सड़क दुर्घटना में जिले के वरिष्ठ पत्रकार भोलानाथ साहा घायल हो गए। भोला वर्तमान में एक निजी चैनल में कार्यरत हैं।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक बुधवार को भोलानाथ साहा अपना काम करके अपने घर लौट रहे थे तभी रास्ते में ज्योति मोड़ के पास उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गई।

इस घटना में भोलानाथ साहा का सिर गंभीर रूप से चोटिल हो गया। एक स्थानीय युवक ने खून से लथपथ पत्रकार को चंदननगर महकमा में अस्पताल में भर्ती करवाया जहां गंभीर हालत में उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक भोला के सिर में डेड दर्जन टांके लगाए गए हैं। फिलहाल उनकी हालत गंभीर है।

वहीं भोलानाथ साहा के घायल होने की खबर सुनकर जिले के पत्रकार चंदननगर महकमा अस्पताल पहुंचे और उनकी खोज खबर ली। बुधवार को चंदननगर महकमा अस्पताल में पत्रकारों की भीड़ लगी रही।