बोधगया, गया (बिहार)। 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर गया जिले के धनावा, वार्ड संख्या-2 स्थित डॉक्टर अंबेडकर भवन विद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सामाजिक संस्था शोभा जीव कल्याण ट्रस्ट द्वारा विद्यालय के 90 जरूरतमंद बच्चों को कॉपी, पेंसिल, कलम, भुजिया पैकेट और जलेबी वितरित की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और उन्हें देश के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी। मिठाई और स्टेशनरी पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
संस्था की ओर से सनी कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे सामाजिक कार्य आगे भी जारी रहेंगे, ताकि शिक्षा और खुशियों का संदेश अधिक से अधिक बच्चों तक पहुंच सके।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों के बीच हुआ।