हुगली । अवैध अतिक्रमण के खिलाफ राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सख्त निर्देशों का पालन करते हुए मंगलवार को रिषड़ा नगर पालिका के अंतर्गत मैत्रीपथ इलाके में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया।

इस दौरान मैत्री पथ इलाके में कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। मौके पर बड़ी संख्या में रिषड़ा थाने की पुलिस के साथ रिषड़ा नगर पालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा एवं वाइस चेयरमैन जाहिद हसन खान मौजूद रहे। नगर पालिका के अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कुछ लोगों ने अतिक्रमित जमीन का कागज होने का दावा किया।

चेयरमैन विजय सागर मिश्रा
नगर पालिका के और से ऐसे लोगों को शनिवार तक की समय दी गई है और उनसे कहा गया है कि वह अपनी जमीनों का कागज शनिवार तक नगर पालिका को दिखाएं अन्यथा अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया जाएगा।

चेयरमैन ने कहा कि रिषड़ा में अवैध अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रिषड़ा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर पालिका प्रतिबद्ध है। वहीं, रिषड़ा नगर पालिका के वाइस चेयरमैन जाहिर हसन खान ने कहा कि बार-बार लोगों से अतिक्रमण की गई जमीन को खाली करने का अनुरोध नगर पालिका के द्वारा किया गया। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है। इसलिए आज मजबूरन नगर पालिका को बुलडोजर लेकर निकलना पड़ा है। रिषड़ा में अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।