हुगली, 14 अप्रैल: पूरे देश के साथ-साथ हुगली लोकसभा केंद्र पर भी चुनाव प्रचार जोर-जोर से हो रहा है राजनीतिक दल अपने-अपने तरीकों से मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं।

रविवार को बांग्ला नव वर्ष के दिन हुगली लोकसभा केंद्र कि भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ नाव लेकर गंगा नदी में पहुंच गईं।

चंदननगर के रानी घाट से दो नावों पर सवार होकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक गंगा नदी में पहुंचे और नाव के माध्यम से चुनाव प्रचार किया गया। इस दौरान लॉकेट चटर्जी ने विशेष पूजन किया और लोगों को बांग्ला नव वर्ष की बधाई दी।

साथ ही लॉकेट चटर्जी ने लोगों से अपील की वे देश की संस्कृति और बंगला संस्कृति को बचाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करें। गंगा नदी के किनारों पर लॉकेट चटर्जी का अभिवादन करने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।