हुगली । हुगली जिले के प्रतिष्ठित विद्यालय एचएम एजुकेशन सेंटर में पूरे हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव और भव्य अभिभावक दिवस का कार्यक्रम मनाया गया।

स्कूल की ओर से रविवार को बताया गया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मशहूर संगीतज्ञ बबिता बसु उपस्थित रहीं। इसके अलावा प्रसिद्ध वक्ता कृत्तिक घोष ने भी अतिथि के तौर पर उपस्थित होकर संस्थान का सम्मान बढ़ाया।

प्रार्थना के बाद दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद संस्थान की प्रिंसिपल सोनिता रॉय ने स्वागत भाषण दिया। प्रिंसिपल के भाषण की समाप्ति पर कक्षा एक और दो के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत से सबका मन मोह लिया। तत्पश्चात अतिथियों ने अपने वक्तव्य रखे। इसके बाद विभिन्न कक्षा के छात्र-छात्राओं ने गीत संगीत और नृत्य और कविता पाठ के माध्यम से अपना हुनर दिखाया। इस बीच विद्यालय की शिक्षा प्रबंधक नीतू चटर्जी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में स्कूल की रेक्टर सुदीप्ता बोस ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।