मथुरा(उत्तर प्रदेश), 19 जुलाई: महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नवीपुर में दोपहर बाद दो पक्षों में पहले लाठी-डंडे चले फिर हुआ पथराव उसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी जिसमें दोनों पक्षों से लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। जानकारी मिलते ही महावन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामूदायिक स्वास्थ केन्द्र बलदेव पहुंचाया गंभीर हालत में लोगों जिला अस्पताल में रेफर किया गया है।

गांव नवीपुर निवासी मोहन सिंह ने आरोप लगाया है कि हमारे परिवार के लोगों से साहिबराम ने तीन वर्ष पहले 35 लाख रुपये उधार ब्याज पर लिए थे हमारे स्वजनों ने अपने ब्याज सहित रुपयों को मांगा दो दिन पहले ब्याज का हिसाब लगाया गया था। शुक्रवार को रकम देने को कहा गया था मोहन सिंह एवं अन्य लोग दोपहर बाद साहिब राम के घर रुपये लेने गया थे वहां दोनों के बीच कहासुनी होने लगी बातों ही बातों में झगड़ा बढ़ने लगा मोहन सिंह के स्वजन भी वही पहुंच गए कुछ देर बाद दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे उसके बाद दोनों तरफ से ईंट पत्थर का पथराव होने लगा उसके बाद आमने-सामने गोलियां चलने लगी जिसमें जितेंद्र सिंह, हरदयाल सिंह, करुआ, रामवीर ,शंकर, रामनरेश, धर्मवीर, कृष्णा, मोहन सिंह,रामविलास,शिवम, अनिल घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा।

महावन क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने बताया दो पक्षों में झगड़ा हुआ है घायलों को अस्पताल भेजा गया है प्रार्थना पत्र अभी नहीं मिला है पुलिस जांच में जुटी हुई है मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
