Read Time:1 Minute, 36 Second
हुगली, 10 फरवरी: हुगली जिले के डानकुनी में डानकुनी ब्रिज के नीचे शनिवार सुबह तकरीबन भीषण आग लग गयी। इस अग्निकांड में करीब 25 अस्थाई दुकानें जलकर राख हो गईं। आग के कारण डानकुनी फ्लाईओवर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

आग पर काबू पाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन अग्निशमन अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि आग किस वजह से लगी।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक आग सुबह करीब साढ़े आठ बजे लगी और इसने आस पास 25 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। डानकुनी फायर ब्रिगेड और उत्तरपाड़ा फायर ब्रिगेड के अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया। डानकुनी थाने के आईसी घटनास्थल पर पहुंचे।

खबर मिलते ही स्थानीय डानकुनी नगरपालिका के वाइस चेयरमैन प्रकाश राहा घटनास्थल पर आये। स्थानीय प्रशासन का मानना है कि पुल के कुछ हिस्सों में दरारें आ गई हैं।
