हुगली, 28 नवंबर(डेस्क): हुगली जिले के चांपदानी में स्थित गौरहाटी ईएसआई अस्पताल में एक मरीज की रहस्मय मौत के बाद मंगलवार को जमके हंगामा हुआ। अस्पताल के नर्सों एवम् अन्य स्टाफ के अनुसार यह आत्महत्या का मामला है। हालांकि मरीज के परिजन इसे मानने को तैयार नहीं हैं।

मृतक का नाम रोबिन सिंह (19) था। वह भद्रेश्वर बाबूबाजार इलाके में का निवासी था। रोबिन को पेट में संक्रमण के कारण 12 नवंबर को गौरहाटी ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसी दिन मरीज को गौरहाटी से बजबज जगन्नाथ मेमोरियल अस्पताल रेफर कर दिया गया था। गत 19 तारीख को रोबिन की सर्जरी हुई थी। मरीज को निगरानी के लिए एचडीयू-2 बेड पर भर्ती किया गया था। अस्पताल की नर्स और स्टाफ ने मरीज को अपने बेड पर ही तौलिया के फंदे से लटकता हुआ देखा। मरीज की देखभाल करने वाली दाई को भी नहीं पता कि यह सब कैसे हो गया।

बहरहाल, अस्पताल के एचडीयू वार्ड में घाटे इस घटना के बाद अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। अस्पताल में तनाव की स्थिति को देखते हुए रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों के साथ पुलिस वालों की तैनाती की गई है।
