Read Time:1 Minute, 12 Second
हुगली, 01 जनवरी: तेज आवाज में डीजे बज रहा है। सामने अच्छी खासी भीड़ भी है। हर कोई यही सोचता है कि शायद साल के अंत में कोई ऐसी ही पिकनिक मनाने जा रहा हो। लेकिन यह कोई पिकनिक जुलूस नहीं था। यह एक मृत महिला की शव यात्रा थी। डीजे के साथ शव यात्रा का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वीडियो हुगली जिले के बालागढ़ का है।
बालागढ़ के श्रीपुर बालागढ़ ग्राम पंचायत के श्रीपुर धावापाड़ा सरयू बाला की मौत हो गयी। उनकी मृत्यु के समय उनकी आयु 100 वर्ष से अधिक थी। उनका बेटा आनंद पाल तेंतुलिया गांव में रहता है मृत्यु के अगले दिन शव को शवदाह गृह लाया गया। इस दौरान डीजे पर हरिनाम बजाया गया।
