Read Time:1 Minute, 6 Second
हुगली, 27 नवंबर(डेस्क)। हुगली जिले के रिषड़ा में सुरखी घाट पर देव दीपावली के मौके पर सोमवार शाम श्री कृष्ण पथ परिवार वृंदावन की ओर से दीपदान महोत्सव और गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया।

देव दीपावली के अवसर पर 2100 दीपों को गंगा नदी में प्रवाहित किया गया। इस दौरान सुरखी घाट पर रिषड़ा और आस पास के तकरीबन डेढ़ हजार लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम में ज्योतिषाचार्य पंडित आशीष शर्मा(वशिष्ठ) की विशेष उपस्थिति रही। इसके अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक सिंह, अनुज सिंह, अखिलेश सिंह सहित अन्य लोगों का विशेष योगदान रहा।
