रविवार नये साल की पूर्वसंध्या है। इस दिन वर्ष 2023 को लोग अलविदा कहेंगे और साल 2024 का स्वागत करेंगे। पूरे देश के साथ-साथ बंगाल में भी जश्न का माहौल है। इस मौके पर आसनसोल शहर पुलिस ‘ड्रंक एंड ड्राइव’ ऑपरेशन चल रहा है। आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त पहल से शनिवार को आसनसोल के भगत सिंह मोड़ पर यह अभियान चलाया गया। ड्राइवर की सीट पर जो भी था, कार रोककर ब्रेथ एनालाइजर से उसकी जांच की गई। खास डिवाइस में जाने पर चालकों को नियमानुसार जुर्माना किया गया।

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी सेंट्रल देवराज दास ने कहा, “हमारा एक ऑपरेशन चल रहा है। नए साल के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने या बाइक चलाने का चलन है और यह जीवन के लिए खतरा है। बड़ी दुर्घटनाएं भी होती हैं. हम सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएँ देते हैं। इसलिए यदि कोई शराब पीता है, तो गाड़ी किसी और को चलानी चाहिए। पिछले दस दिनों में शराब पीकर गाड़ी चलाने पर कुल 100 लोगों पर जुर्माना लगाया गया है।”
