Read Time:1 Minute, 22 Second
बेतिया, 13 जुलाई:- नरकटियागंज नगर के चीनी मिल हजारी के समीप स्थित हरबोड़ा नदी से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है।शव पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है।युवक मुस्लिम समुदाय का प्रतीत हो रहा है।

नदी किनारे शव लगा दिखने पर लोगो ने शिकारपुर थाना पुलिस को सूचना दी। सुचना पे पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला।प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष डॉ सपना रानी ने बताया कि शव की शिनाख्त नही हो सकी है।

प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि शव पानी मे कही से बहकर आया है।उन्होंने बताया कि बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा जा रहा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए स्थानीय चौकीदार समेत आसपास के थानों को सूचना भेजी जा रही है।


About Post Author
Sohan Prasad
Sohan Prasad is a renowned journalist from Bettiah district of Bihar. He has been contributing in the field of journalism since 2014. In past Sohan has worked with Sudarshan News, Hindi Khabar and other national news channels. He is currently working with Times Now Navbharat and some other renowned organizations.