Read Time:59 Second
हुगली, 27 अक्तूबर(डेस्क): हुगली जिले के सिंगुर ब्लॉक के अंतर्गत हावड़ा-तारकेश्वर शाखा के दियारा और नसीबपुर स्टेशन के बीच रेलवे पटरी पर एक व्यक्ति का सिर विहीन शव बरामद हुआ। घटना की खबर पाकर शुक्रवार की सुबह दस बजे शेवड़ाफुली जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेलवे पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक को शिनाख्त अरुप मन्ना (38) के रूप में हुई है। वह नसीबपुर के मन्नापाड़ा का रहने वाला था। वह पेशे से हाॅकर था। रहस्यमयी मौत की घटना की जांच शेवड़ाफुली जीआरपी कर रही है। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि उसने आत्महत्या की है।