हुगली, 23 अगस्त ।
कोलकाता की आर.जी. कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की कथित बलात्कार और हत्या का विरोध पश्चिम बंगाल में रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रोज विभिन्न राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन और असंगठित क्षेत्र के लोग सड़कों पर उतरकर आर.जी. कर के पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार शाम हुगली जिला कांग्रेस के माइनॉरिटी सेल के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और “वी वांट जस्टिस” के नारों के साथ आरजी कर के पीड़िता के लिए न्याय की मांग की। रिषड़ा के वेलिंगटन जूट मिल के सामने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार शाम एक मोमबत्ती रैली निकाली जो संध्या बाजार मोड पर जाकर समाप्त हो गई।

कांग्रेस की इस मोमबत्ती रैली में रैली में हुगली जिला कांग्रेस कमेटी के माइनॉरिटी सेल के चेयरमैन शहीद नवाज खान, हुगली जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष सत्यम सिंह, दो नंबर वार्ड की पार्षद ज्योति दास, हुगली जिला छात्र परिषद शेख मो शहीद, कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमिताभ दे, श्रीरामपुर में कांग्रेस के माइनॉरिटी सेल के चेयरमैन जावेद आलम, रिषड़ा माइनॉरिटी सेल के चेयरमैन हलीम अंसारी, हुगली जिला छात्र परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष अश्विन कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया।
