Read Time:1 Minute, 7 Second
हुगली, 17 नवंबर(डेस्क): श्रीरामपुर नगरपालिका के 29 नंबर वार्ड के पार्षद जयनाथ झा के नेतृत्व में वार्ड के विभिन्न घरों में जाकर छठ व्रतियों में पूजा सामग्री बांटी गई। छठ सामग्री वितरण के दौरान चांपदानी विधानसभा से विधायक अरिंदम गुइन भी पार्षद के साथ मौजूद रहे। पार्षद और विधायक ने मिलकर 29 नंबर वार्ड के विभिन्न घरों में छठ पूजा का आयोजन करने वालों के घरों में जाकर छठ सामग्री का वितरण किया।
पार्षद जयनाथ झा ने बताया कि शुक्रवार सुबह आठ बजे से उन्होंने अपने वार्ड में छठ पूजा के लिए चावल और गुड़ पहुंचा शुरू किया और देर रात तक इस काम में लगे रहे।
दरअसल छठ पूजा में खरना के दिन चावल और गुड़ से बने खीर का विशेष महत्व है।