हुगली, 04 नवंबर(डेस्क): हुगली जिले के हरिपाल के चंदनपुर पंचायत के महिष्टिकरी इलाके में हथियारबंद ग्राहकों द्वारा दुकान में घुसकर आग्नेयास्त्र दिखाकर ग्राहक सेवा केंद्र से लाखों रुपये लूटने की घटना का सीसीटीवी फुटेज बाहर आने से हड़कंप मच गया है।

हुगली जिले के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनशीष सेन ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने करवाई शूरू कर दी है। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, हरिपाल के महिष्टिकरी इलाके का रहने वाला सोमनाथ पांजा नाम का एक व्यक्ति पांजा कम्युनिकेशन नाम से एक स्थानीय व्यवसाय चलाता है। व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा धन हस्तांतरण सहित कई सेवाएँ प्रदान की जाती हैं।
शुक्रवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे जब दुकान बंद हुई तो दो व्यक्ति ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुए। फिर बदमाश बंदूक दिखाकर रुपये लूटकर कर फरार हो गए। दुकान के मालिक सोमनाथ पांजा ने कहा कि दो बदमाश करीब 1 लाख 40 हजार रूपए लेकर फरार हो गए। पास के सिविक पॉइंट पर उपस्थित सिविक वॉलंटियर ने आवाज सुन बदमाशों का पीछा किया, लेकिन शातिर बदमाश भागने में सफल हो गए। घटनास्थाल पर पुलिस पहुंची और जांच शुरु किया।