Read Time:1 Minute, 13 Second
हुगली, 20अप्रैल। गत सोमवार को कोननगर के बारोमंदिर घाट पर गंगा नदी में डूबे दो छात्रों में से एक आदर्श सिंह(15) का शव रविवार को रिषड़ा के बागखाल इलाके से गंगा नदी से बरामद किया गया। श्रीरामपुर वाल्श अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान रिषड़ा नगरपालिका नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा शोकाकुल परिवार के साथ मौजूद रहे और हर संभव सहायता का आश्वाशन दिया।
उल्लेखनीय है कि गत सोमवार को उत्तरपाड़ा थाना अंतर्गत के कोननगर बारोमंदिर के गंगा घाट पर गंगा नदी में नहाते समय दो स्कूली छात्र अमन सिंह (15) और आदर्श सिंह (15) थे। तबसे स्पीड बोट और गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश की जा रही थी। रविवार को आदर्श का शव मिला। नदी में अमन की तलाश जारी थी।