Read Time:1 Minute, 25 Second
हुगली, 26 नवंबर(डेस्क)। गैर सरकारी सामाजिक संस्था शोभा जीव कल्याण ट्रस्ट की ओर से हुगली जिले के रिषड़ा बांगुर पार्क इलाके में तरुण दल क्लब के मैदान में एक रक्तदान शिविर संपन्न हुआ।

संस्था की ओर से सनी कुमार सिंह ने बताया कि यह संस्था का 23वां रक्तदान शिविर था। इस दौरान शिविर में पहुंचे लोगों का निः शुल्क स्वास्थ्य जांच भी हुआ। रविवार को आयोजित इस रक्तदान शिविर में 27 लोगों ने रक्तदान किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में पंकज प्रसाद, दीपक सिंह, राज चौधरी, आदित्य सिंह, बिनोद पंडित, रमेश प्रसाद, दिलीप वर्मा अंबर सिंह, संभू कुमार सोनी, संध्या तांती, सिमरन ठाकुर, मुस्कान महतो, श्रुति प्रसाद, प्रीति कुमारी, आशी राजा, हेमा दास और धनेश्वर दास का विशेष योगदान रहा।
