हुगली, 18 दिसंबर(डेस्क)। हुगली जिले के रिषड़ा नगरपालिका के 11 नंबर वार्ड की पार्षद शशि सिंह झा रविवार शाम अपने वार्ड के कुछ लोगों को लेकर रिषड़ा थाने पहुंच गई।

भाजपा पार्षद ने बताया कि उनके वार्ड में स्थित रिद्धि सिद्धि 10वें और 11वें लेन में अवैध पार्किंग के कारण लोग परेशान हैं। वर्तमान में स्थिति यह है कि इस गली में कुछ लोग मनमाने तरीके से अवैध पार्किंग कर रहे हैं जिससे इस गली में स्कूल बस, सफाई करने वाला ट्रैक्टर और बड़ा एंबुलेंस भी नहीं घुस पता है। लोगों की इस समस्या ने अब स्थायी रूप ले लिया है।

पार्षद ने बताया कि कुछ दिन पहले स्थानीय लोगों ने उसने इस बात की शिकायत की थी। जिसके बाद वे उनके साथ थाने पहुंची। पार्षद ने बताया कि पुलिस की ओर से समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया गया है।
