Read Time:1 Minute, 40 Second
हुगली, 18 अप्रैल: रामनवमी की रात हुगली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बालागढ के जीराट अस्पताल मोड़ इलाके में भारतीय जनता पार्टी के एक पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना घटी। साथ ही भाजपा के बैनरों को भी जला दिया गया।

हुगली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस के गुंडों का हाथ है। लॉकेट ने गुरुवार सुबह कहा, ”” कल रात बलागढ़ जिराट अंचल में तृणमूल के लोगों ने हमारे फ्लेक्स में आग लगा दिया। मैं शाम चार बजे वहां पहुंचुंगी। फिलहाल हमारे कार्यकर्ता वहां हैं। बालगढ़ में हमारी स्थिति बहुत अच्छी है। टीएमसी पर जनता का विश्वास नहीं है इसलिए वे इस प्रकार की हरकतें कर रहे हैं। हमारे कार्यकर्ताओं को डराया धमकाया जा रहा है ताकि वे चुनाव में सक्रिय नहीं रहें।””

भाजपा के आरोपों पर प्रतिक्रिया लेने के लिए हुगली की टीएमसी उम्मीदवार रचना बनर्जी को फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
