बेतिया, 31 जनवरी: जिला दंडाधिकारी-सह-जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय की उपस्थिति में बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना के परिसर में बुधवार के दिन कुल-7249.92 लीटर अवैध विदेशी शराब एवं 174 लीटर अवैध देसी शराब का विनिष्टीकरण किया गया। पश्चिम चम्पारण मद्य निषेध अधीक्षक द्वारा बताया गया कि चौतरवा थाना परिसर के अतिरिक्त आज ही धनहा थाना परिसर में धनहा व नदी थाना द्वारा जब्त कुल-8323.125 लीटर अवैध विदेशी शराब का विनिष्टीकरण किया गया।

इस प्रकार कुल-15747.045 लीटर अवैध शराब का विनिष्टीकरण किया गया।ज्ञातव्य हो कि मद्य निषेध विभाग, पटना एवं पश्चिम चम्पारण जिलाधिकारी के दिशा-निर्देश के आलोक में जिले में मद्य निषेध कानून का सख्ती के साथ अनुपालन किया जा रहा है। शराब पीने तथा कारोबार करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई चल रही है। मद्य निषेध विभाग तथा पुलिस विभाग द्वारा लगातार पीने वालों तथा शराब का कारोबार करने वालों की गिरफ्तारी की जा रही है तथा शराब को जब्त किया जा रहा है। जब्त शराब को नियमानुसार विनिष्ट किया जा रहा है।

इस अवसर पर मद्य निषेध अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, बगहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार देवेन्द्र, विशेष कार्य पदाधिकारी,जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार, अंचलाधिकारी, बगहा-01अभिषेक आनंद, राजस्व पदाधिकारी, बगहा-01, सुश्री कौशिकी चौबे सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
