श्रीरामपुर, 11 नवंबर(डेस्क)। हुगली जिले के श्रीरामपुर नगरपालिका के 29 नंबर वार्ड में आयोजित एक काली पूजा के उद्घाटन मंच से रिषड़ा नगरपालिका के 10 नंबर वार्ड के भाजपा पार्षद ने मौके पर मौजूद लोगों को आह्वान किया कि वे अपने करीबियों के जन्मदिन पर उन्हें कोई और उपहार न देकर तलवार दें। सिंह ने कहा कि तलवार से ही अपने मां बहनों की रक्षा की जा सकती है।
भाजपा पार्षद ने कहा, ” धर्म के लिए लड़ना होगा, हिन्दू को जागना होगा और बर्थडे, जो जन्मदिन हमलोग मनाते हैं, उसमे गिफ्ट ना दें और जन्मदिन में गिफ्ट देके कोई फायदा नहीं है। जन्मदिन में देना है तो शस्त्र दीजिए, तलवार दीजिए, जो घर में रहेगा तो आपका रक्षा करेगा, दुश्मनों से आपके बचने में रक्षा करेगा। मैं ये नहीं कह रहा हूं कि आप कत्ल कीजिए किसी को मारिए। पर आपके घर में अगर तलवार रहेगा, हिंदुत्व रहेगा तो आप अपने बह-बेटियों-मांओं का रक्षा कर पाएंगे।”
इसके अलावा भाजपा पार्षद ने रिषड़ा में रामनवमी के दिन हुए हिंसा को याद करते हुए लव जिहाद की बात की और कहा कि हिन्दू ज्यादा से ज्यादा संख्या में पूजा का आयोजन करें और निश्चित दिन पर मंदिर जरूर जाएं।
काली पूजा मंडप के उद्घाटन समारोह के दौरान जिला भाजपा नेता राकेश चौधरी, रिषड़ा नगरपालिका के 11 नंबर वार्ड की भाजपा पार्षद शशि सिंह झा सिंह वाहिनी के संस्थापक और भाजपा नेता देवदत्त माझी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।