हुगली, 15 नवंबर(डेस्क): अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर के निर्माण के साथ साथ पूरे देश में राम मंदिर को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है। कोलकाता के संतोष मित्रा स्क्वायर में दुर्गापूजा के दौरान बने राम मंदिर रूपी पूजा मंडप ने रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित किया था।
अब हुगली जिले के चांपदानी के एल एन आटा रोड में छठ पूजा के मौके पर अयोध्या के राममंदिर जैसे पूजा मंडप का निर्माण किया जा रहा है। बिटोली युवा संघ नामक स्थानीय क्लब की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है जबकि चांपदानी ड्रीम फाउंडेशन यहां छठ पूजा के दिन प्रस्तावित कार्यक्रमों के आयोजन का संचालन करेगा।
बहरहाल, चांपदानी में राम मंदिर रूपी पूजा मंडप के निर्माण का कार्य जोरों पर है। दिन रात मजदूर पंडाल के निर्माण में लगे हुए हैं। राम मंदिर रूपी इस पूजा मंडप में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संभावित है।