धार, 15 जुलाई: धार की भोजशाला में 22 मार्च से इंदौर हाईकोर्ट के निर्देश के बाद एएसआई द्वारा किए जा रहे सर्वे की रिपोर्ट आज इंदौर हाईकोर्ट में एएसआई द्वारा पेश की गई। एएसआई द्वारा करीब 2000 पेज की रिपोर्ट बनाई गई है। जिसे आज हाईकोर्ट के समक्ष पेश किया गया।

दरअसल एएसआई को 2 जुलाई को माननीय हाईकोर्ट में सर्वे रिपोर्ट पेश करना थी लेकिन सर्वे रिपोर्ट पूर्ण नहीं होने के कारण एएसआई की टीम ने दो सप्ताह का समय हाईकोर्ट से मांगा गया था जिस पर इंदौर हाई कोर्ट ने एएसआई की टीम को दो सप्ताह का समय दिया गया है जिसका आज समय समाप्त हो गया है और एएसआई द्वारा आज सर्वे रिपोर्ट पेश की गई। होगी जिसकी सुनवाई 22 जुलाई को नियत की गई है।

याचिकाकर्ता आशीष गोयल ने कहा’, ‘आज माननीय हाईकोर्ट में हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस की याचिका पर हुए सर्वे पर भारतीय पुरातत्व संर्वेक्षण विभाग ने अपनी रिपोर्ट पेश की है। धार के हिन्दू समाज, जिले के हिन्दू समाज ने भोजशाला की मुक्ति और उसके गौरव की पुर्नस्थापना के लिए महाराजा भोज स्मृति बसंतोत्सव समिति के बैनर से कडा संघर्ष किया है। माननीय हाईकोर्ट में इसका विषय चल रहा है। 22 तारीख इसकी अगली सुनवाई है।”

नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002