बांकुड़ा, 16 अप्रैल। बांकुड़ा के रायपुर चौराहे के पास एक भीड़ भरी बस में बुधवार को एक छात्रा से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद सहयात्रियों ने आरोपित की जमके पिटाई कर डाली। सूचना मिलने पर रायपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित हो गिरफ्तार कर लिया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आठवीं कक्षा की छात्रा अन्य दिनों की तरह बांकुड़ा से टाटा जाने वाली यात्री बस में सवार होकर ट्यूशन के लिए रायपुर जा रही थी। आरोप है कि बस में सहयात्री एक युवक ने चलती बस में छात्रा के साथ विभिन्न बहाने बनाकर छेड़छाड़ की। जैसे ही बस रायपुर यातायात चौराहे पर पहुंची, प्रताड़ित छात्रा रोते हुए बस से उतर गई, स्थानीय लोगों ने उसके रोने का कारण जानना चाहा। इस दौरान छात्रा ने जब पूरी घटना बताई तो आक्रोशित स्थानीय निवासियों और बस में सवार सहयात्रियों ने आरोपी युवक को बस से उतार लिया और उसे थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। आरोपी की जूतों से पिटाई भी की गई। सूचना मिलने पर रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया था। आरोपित के पहचान के प्रयास जारी हैं।