Read Time:1 Minute, 18 Second
हुगली, 10 अप्रैल । हुगली जिले के चांपदानी में बुधवार शाम पारंपरिक तरीके से रामनवमी की शोभायात्रा निकाली। इस दौरान डीजे की धुन पर रामभक्त नाचते दिखे। तलवार, फरसा, गदा जैसे पारंपरिक शास्त्रों के साथ रामभक्तों ने कलाबाजियां दिखाईं। शोभायात्रा के दौरान भगवा रंग में रंगे चांपदानी नगरपालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा, विधायक अरिंदम गुईन और अन्य पार्षदों ने रामभक्तों का अभिवादन किया और रामभक्तों में लड्डू वितरित किया।
सामाजिक संगठनों के द्वारा भक्तों भक्तों के लिए जगह-जगह शिकंजी और शरबत की व्यवस्था की गई थी। शाम साढ़े सात बजे चांपदानी में रामनवमी आयोजित करने वाले 18 अखाड़ों की शोभायात्रा निकाली जो देर रात तक जारी रही। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस की मौजूदगी रही। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने हिस्सा लिया।