हुगली, 1अप्रैल। हिन्दू नववर्ष, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के उपलक्ष में श्रीरामपुर के एक निजी विद्यालय मे वेद, पुराण, उपनिषद, भगवद्गीता, महाभारत और रामायण से संबंधित प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें श्रीरामपुर एवं रिषड़ा के सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया ।

कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के साधु संत समाज के प्रमुख निर्गुणानंद ब्रह्मचारी जी महाराज ने उपस्थित होकर अपने कर कमलों से पुरस्कार वितरण किया। इस कार्यक्रम में अन्य साधु संत समाज के संन्यासियों ने भी उपस्थित होकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया l
वेद, पुराण, उपनिषद, रामायण, महाभारत, भागवत गीता एवं अन्य शास्त्र तथा राष्ट्र, धर्म, संस्कृति, सभ्यता के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु वेद, पुराण, उपनिषद, रामायण, महाभारत, भागवत गीता आदि विषयों के ऊपर उक्त प्रतियोगिता का आयोजन 29/12/24 को हुआ था ।