हुगली, 22 सितंबर । हुगली जिले के चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के तरफ से रिषड़ा के रविंद्र भवन में रविवार शाम आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान से रिषड़ा, श्रीरामपुर और संलग्न इलाकों में आयोजित होने वाली 384 पूजा कमेटियों को राज्य सरकार के तरफ से 85 हजार रुपये अनुदान राशि का चेक सौंपा गया। इस दौरान 61 खोये हुए मोबाइल उनके असल मालिकों को वापस लौटाया गया।
इस कार्यक्रम में श्रीरामपुर जोन के डीसीपी अर्नब विश्वास, एसीपी-2 शुभंकर, श्रीरामपुर थाना प्रभारी सुखमय चक्रबर्ती, रिषड़ा थाना प्रभारी संजय सरकार, कार्यक्रम के संचालक वरुण घोष, विधायक अरिंदम गुईन, रिषड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, श्रीरामपुर नगरपालिका के चेयरमैन गिरिधारी साहा, वैद्यबाटी नगरपालिका के चेयरमैन पिंटू महतो, रिषड़ा नगरपालिका के वाईस चेयरमैन जाहिद हसन खान, श्रीरामपुर नगरपालिका के सीआईसी संतोष सिंह, पार्षद सुख सागर मिश्रा, मनोज साव समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
पुलिस कमिश्नर अमित पी जवालगी ने बताया कि इस बार चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के तरफ से दुर्गापूजा के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गए हैं। पूजा कमेटियों को पूजा आयोजन को सतर्कता गाइड लाइन जारी किया गया है। पूजा आयोजकों को स्वयंसेवक, एंर्टी एग्जिट पॉइंट, अग्निशामक यन्त्र, सीसीटीवी समेत आपात व्यवस्था का इंतजाम रखना होगा। पूजा के दौरान एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड, मेडिकल सहायक कैंप इत्यादि की व्यवस्था रहेगी। जगह-जगह पुलिस सहायक कैंप, सीसीटीवी लगाए जायेंगे। महिलाओं की सुरक्षा के लिए अपराजिता टास्क फ़ोर्स का गठन किया गया है। इसके अलावा मोबाइल छिनताई बाजों के लिए महिला समर्पित पिंक मोबाइल पुलिस वेन की व्यवस्था की गई है। बिजली फायर विभाग, आपात मेडिकल सेवाओं की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। ताकि किसी भी अनहोनी घटना से निपटा जा सके।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सभी पूजा कमेटियां पुलिस द्वारा जारी निषेधाज्ञा को मानकर ही पूजा का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस आम लोगों की सुरक्षा के प्रतिबद्ध है।
श्रीरामपुर नगरपालिका के सीआईसी संतोष सिंह ने बताया कि आर.जी. कर मामले को लेकर कुछ पूजा कमेटियों ने अनुदान लौटाने की बात कही तो इसी बीच 60 नई पूजा कमेटियों ने अनुदान लेने के लिए आवेदन किया है।