हुगली, 17 अगस्त।
आरजी कर की पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर पूरे पश्चिम बंगाल में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सहित डॉक्टरों की कई संस्थाओं ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है जिसके कारण कई स्थानों पर मरीज को काफी मुश्किलों का सामना पड़ करना पड़ रहा है।
शनिवार शाम रिषड़ा के डॉक्टर, मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ भी सड़क पर उतर गए। शनिवार शाम रिषड़ा के जाने माने डाक्टर डा राजकुमार चतुर्वेदी, डा स्नेहांशु बनर्जी, डा मौसमी गुप्ता, डा संजय सूद, डा काजोरी सेनगुप्ता सहित कई डाक्टरों को रिषड़ा की सड़कों पर ‘जस्टिस फॉर आरजी कर’ का नारा लगाते हुए सुना गया। रिषड़ा के डॉक्टर, मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ हाथों में तख्तियां लेकर आरजी कर की पीड़िता के लिय न्याय की मांग करते हुए रिषड़ा सेवा सदन अस्पताल से निकले और रिषड़ा रेलवे स्टेशन का चक्कर लगाते हुए रिषड़ा थाने पहुंचे। इसके बाद डाक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रिषड़ा थाने में जाकर आरजी कर की पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा।
डॉक्टरों की रैली का नेतृत्व करते हुए जिले के जाने-माने ईएनटी स्पेशलिस्ट डा राजकुमार चतुर्वेदी ने बताया कि आरजी कर अस्पताल में हुए महिला डाक्टर के नृशंश हत्याकांड के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से 24 घंटे के बंद का आह्वान किया है हालांकि आपातकालीन सेवाएं चालू हैं। इसी क्रम में आज हम डॉक्टर ने रैली निकाल कर अपना विरोध जताया है और रिषड़ा थाने में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा है।