हुगली, 1 अगस्त। हुगली जिले के बांसबेड़िया इलाके में स्थित गैंजेस जूट मिल प्रबंधन के जूट मिल इलाके में नाले पर बनाए गए घर, टीन के शेड एवम् झंडा मैदान से चाय, पान और नाश्ते की दुकान हटाने के फरमान के खिलाफ गुरुवार को बांसबेडिया गैंजेस जूट मिल इलाके के व्यवसायियों ने अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखे।

गुरुवार को बांसबेड़िया जूट मिल इलाके में बाज़ार बंद रहा। किराना दुकान, सब्जी,कपड़ा , आभूषण सहित सभी छोटे बड़े दुकानें बंद रही। व्यवसायी समिति के सचिव विकास कुमार साव ने कहा कि आज का बंद से यह साबित हो गए की हम सभी दुकानों में एकता है। किसी की भी मुसीबत एक साथ खड़े रहेंगे। दरअसल गैंजेस जूट मिल प्रबंधन इलाके में पोस्टर चिपका कर 31 जुलाई तक समय दिया था और कहा था कि कि नाले पर बनाए गए घर और टीन के शेड एवं झंडा मैदान से चाय, पान और नास्ते की दुकानों को हटा लेना होगा नहीं तो कंपनी कानूनी कारवाई करेगी।

दुकानदारों ने अनुमान लगाया कि समय सीमा समाप्त हो गई है अब कम्पनी कोई बड़ी करवाई करेगी। इसलिए सभी व्यवसायी विरोध करने को तैयार थे लेकिन कंपनी की ओर से गुरुवार को अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई नहीं हुई।

प्रबंधकीय अधिकारी ए. के श्रीवास्तव ने बताया कि,कंपनी इस विषय को लेकर आगामी 4 अगस्त को बैठक करेगी, लेकिन कॉलोनी में रह रहे मजदूरों के लिए स्वच्छ वातावरण बनाएं रखना कंपनी की जिम्मेदारी है। इस लिए निकासी, पेयजल और आवाजाही के लिए सड़को पर समझौता कंपनी नहीं कर सकती है।