जलेसर(उत्तर प्रदेश), 30 जुलाई। जलेसर नगर के मोहल्ला सराय खानम में नहाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने हथौड़ा प्रहार से अपने चाची की हत्या कर दी, चाचा को बचाने आई मां पर भी युवक ने हमला कर दिया और खुद भी चोटिल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां चाची की मौत हो गई जबकि दो घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आगरा अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार मोहल्ला सराय खानम में टिंकू अपने चाचा डबर सिंह के घर पर रह रहा था जहां उसके अवैध संबंध चाची महादेवी से हो गए थे।इसी दौरान उसने अपनी मां गीता देवी व अपनी छोटी बहन पूजा को भी बुला लिया था।

सोमवार अपराह्न महादेवी मजदूरी कर वापस लौटी थी। स्नान करने को लेकर चाचा महादेवी की पूजा के साथ बहस हो गई। इसकी जानकारी टिंकू को मिली तो वह गुस्से में लाल पीला हो गया और घर में रख लोहे के हथौड़े से पहले चाची पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चाची को बचाने आई मां गीता देवी को ही गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए टिंकू ने भी अपने ऊपर ही हथौड़े से प्रहार किया जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटनाकी जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी पुलिस कृष्ण मुरारी दोहरे कोतवाली प्रभारी डॉ सुधीर राघव भारी भरकम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत महादेवी को मृत घोषित किया। टिंकू एवं गीता को गंभीर स्थिति को दृष्टिगत चिकित्सा हेतु आगरा भेजा।

घटना की जांच हेतु फॉरेंसिक टीम भी जिला मुख्यालय से आ गई जिसने जांच हेतु साक्ष्य एकत्रित किए।