हुगली, 24 जुलाई। पश्चिम बंगाल में हाल ही में बढ़े बिजली की दरों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को श्रीरामपुर के महेश इलाके में स्थित सीईएसई कार्यालय के बाहर धरना दिया। इस दौरान प्रदेश और जिले के कई भाजपा नेताओं ने वक्तव्य रखें और तृणमूल सरकार एवं सीईएसई को आड़े हाथों लिया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मांग की कि तत्काल बढ़ी हुई बिजली की दर को वापस लिया जाए।

सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ भारतीय जनता पार्टी का धरना दोपहर तकरीबन 1:30 बजे समाप्त हुआ।

भारतीय जनता पार्टी के इस धरना प्रदर्शन में श्रीरामपुर सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष मोहन अदक, महासचिव एवं रिषड़ा नगरपालिका के 11 नंबर वार्ड की पार्षद शशि सिंह झा, जिला सचिव एवम् रिषड़ा नगरपालिका के 10 नंबर वार्ड के पार्षद मनोज सिंह, जिला नेता विजय उपाध्याय, प्रदेश भाजपा नेता भास्कर भट्टाचार्य एवं श्यामल बोस सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।