Read Time:1 Minute, 9 Second
हुगली, 24 जुलाई। हुगली जिले के रिषड़ा नगर पालिका के 16 नंबर वार्ड में रिषड़ा रेलवे स्टेशन संलग्न साधन कानन इलाके में बुधवार सुबह एक वृद्ध व्यक्ति को अचेत अवस्था में पाया गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर स्थानीय पार्षद अभिजीत दास और रिषड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और एक वृद्ध को श्रीरामपुर वॉल्श अस्पताल भिजवाया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार वृद्ध व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई थी।

स्थानीय लोगों ने दावा किया कि वृद्ध व्यक्ति सड़क पर मर चुका था। बहरहाल, पुलिस की ओर से खबर लिखे जाने तक वृद्ध के मारे जाने की पुष्टि नहीं की गई थी।
