हुगली, 23 जुलाई। हुगली जिले के पांडुआ के राधा रानी गर्ल्स हाई स्कूल में मंगलवार को छात्राओं के सिर पर एक पंखा गिर गया। इस घटना में चार छात्राएं घायल हो गईं।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष असित चट्टोपाध्याय ने बताया कि टिफिन के समय छात्राएं कक्षा में बैठकर टिफिन कर रहीं थी। तभी अचानक एक पंखा उनके ऊपर गिर गया। इस घटना में चार छात्राएं घायल हो गईं जिन्हें पांडुआ ग्रामीण अस्पताल में लेकर जाया गया।

वहां उनका प्राथमिक उपचार करवा कर सीटी स्कैन के लिए उन्हें चुंचुडा इमामबाड़ा अस्पताल लेकर जाया गया। एक घायल छात्रा के पिता रेज्जाक मोल्ला ने आरोप लगाया कि स्कूल के ख-रखाव की कमी के कारण यह हादसा हुआ। वही स्कूल प्रबंधन की ओर से कहा गया है किस घटना में घायल छात्राओं के इलाज का खर्च स्कूल प्रबंधन उठाएगा।

