कोलकाता, 17 जुलाई: पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा है कि ममता बनर्जी माकपा की सबसे आदर्श छात्रा हैं और बंगाल में भाजपा की लड़ाई अभी कठिन है।

बुधवार को कोलकाता के साइंस सिटी में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए सुकांत ने कहा ,”पश्चिम बंगाल और शेष भारत की राजनीति अलग है। पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा ने चुनावी भ्रष्टाचार और धांधली की शुरुआत की थी, जिसे तृणमूल ने उत्कृष्टता के स्तर पर पहुंचा दिया है। ममता बनर्जी माकपा की आदर्श छात्रा हैं। उसी राह पर चलकर वे आगे बढ़ रही हैं। हम जानते हैं कि हमारी लड़ाई कठिन है। इस लड़ाई को रोका नहीं जा सकता। हमें 40 फीसदी लोगों ने वोट दिया है। मोदी को प्रधानमंत्री बनाने और देशहित को दिमाग में रखकर लोगों ने हमे वोट दिया है। मुझे लगता है कि जो इस 40 प्रतिशत के बाहर हैं, वे भी देश से प्यार करते हैं। लेकिन वे छोटी-छोटी चीजों के लिए लालची हो गए, डर गए, उन्हें अपनी राय व्यक्त करने का माहौल नहीं मिला”

सुकांत ने कहा, ”40 फीसदी लोगों ने देखा कि कश्मीर में अशांति है और मोदी कश्मीर को शांत करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने हमें मतदान किया। हमें इन 40 फीसदी लोगों के बारे में सोचकर सड़कों पर उतरना होगा। हमें उनके वोटों का सम्मान करने के लिए सड़कों पर उतरना होगा। हमें तृणमूल के खिलाफ सड़कों पर उतरना होगा।”

मजूमदार ने आगे कहा, ”कुछ लोग 1000-1200 रुपये के मोह से बाहर नहीं निकल पाते। कई लोग कहते हैं कि वे लक्ष्मी भंडार के मोह से बाहर नहीं निकल पाए। मैं नहीं जानता, शायद भविष्य में जब इसकी समीक्षा होगी तो इस पर चर्चा हो सकती है। मुझे लगता है टीएमसी की जीत का यह भी कारण हो सकता है। मां भले ही 1000 या 1200 मिलता हो लेकिन बेटे को काम की तलाश में प्रवासी मजदूर बनकर दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है। सरकार जो 1000 या 1200 दे रही है वह दूसरे तरफ से विद्युत कार्यालय में चला जा रहा है। इसलिए तृणमूल कांग्रेस की भूमिका जेबकतरे जैसी है। वे सामने आपको 1200 रुपये देते हैं और बिजली का बिल, शराब की कीमत, पेट्रोल की कीमत आदि में ले लेते हैं। हम जिन सनातनी संस्थाओं का सम्मन करते हैं माननीय मुख्यमंत्री जी उन संगठनों पर कटाक्ष करती हैं।चुनाव के दिन भारत सेवाश्रम संघ पर मुख्यमंत्री के कटाक्ष को लोग भूल गए।”